लखनऊ, अगस्त 18 -- आशियाना स्थित अन्नपूर्णा कॉम्प्लेक्स के पास दोस्त से मिलने युवक की दबंगों ने रंजिश में पिटाई कर दी। दो दिन से वह कोमा में है। पीड़ित की मां की तहरीर पर आशियाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। राजाजीपुरम निवासी शची दीक्षित के मुताबिक 16 अगस्त की रात 10 बजे बेटा अनुज दीक्षित अपने दोस्त अंकुर पांडे से मिलने आशियाना स्थित अन्नपुर्णा कॉम्प्लेक्स गया था। वहां पहले से मौजूद रिषभ सिंह, राहुल नागवंशी व अभिषेक सिंह राठौर ने अपने एक दर्जन साथियों के साथ मिलकर रंजिश में बेटे अनुज दीक्षित की पिटाई कर दी। बीच - बचाव में उसके दोस्त अंकुर पाण्डेय को भी चोट लग गई। पिटाई से अनुज खून से लथपथ होकर गिर पड़ा। गंभीर हालत में उसे लोकबंधु अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने जहां उसकी हालत गंभीर देख ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया। दो दिन से अभी अनुज को ह...