नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। शाहदरा जिले के जगतपुरी इलाके में अपने ही 30 साल पुराने दोस्त ने पांच करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। आरोपी ने दोस्त को धमकाने के लिए पार्सल में नकली कटा अंगूठा, स्मार्ट वॉच और एक पत्र भेजा था। पत्र में गाजा में युद्ध पीड़ितों की मदद की बात लिखने के साथ ही रंगदारी नहीं देने पर कटे अंगूठे जैसी हालत शरीर के अन्य अंगों की करने की धमकी दी थी। पुलिस ने केस दर्ज कर मुख्य आरोपी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक 17 वर्षीय किशोरी भी शामिल है। किशोरी ने ही पीड़ित को पार्सल दिया था। पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से धमकी भरा पार्सल देने किशोरी की पहचान कर उसे गिरफ्तार लिया। उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने मुख्य आरोप...