गाज़ियाबाद, नवम्बर 22 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नंदग्राम थानाक्षेत्र में 17 नवंबर को युवती द्वारा आत्महत्या करने के मामले में दूसरे समुदाय के युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। पिता का कहना है कि आरोपी की प्रताड़ना से तंग आकर बेटी ने जान दे दी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नंदग्राम थानाक्षेत्र के दीनदयालपुरी इलाके में रहने वाले व्यक्ति का कहना है कि उनकी बेटी अंजलि ने बीते 17 नवंबर को घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। बाद में खोजबीन करने पर पता चला कि सद्दाम नाम का युवक लगातार उनकी बेटी से बातचीत करता था और उसे अपने घर पर भी बुलाता था। शिकायतकर्ता का कहना है कि उनकी बेटी सरल स्वभाव की थी। सद्दाम की हरकतों और दबाव के कारण उनकी बेटी मानसिक रूप से परेशान रहती थी। आरोप है कि इसी के चलते उनकी ...