झांसी, जनवरी 15 -- बड़ागांव थाना क्षेत्र में दिल-दहलाने वाला मामला सामने आया है। गांव टाकोरी में महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी। बंद कमरे में वह फंदे पर झूलती मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने उसके एक दोस्त पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बड़ागांव कस्बे के गांव बराठा की रहने वाली मंजू दोहरे (40) की शादी साल 2002 में समथर के गांव करई के रहने वाले बलवीर संग हुई थी। कई सालों से मंजू पति के साथ न रहकर वह गांव टाकोरी निवासी मेडिकल कॉलेज के एक कर्मचारी अर्पित सोनी के साथ रह रही थी। बीती देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मंजू ने फांसी लगा ली। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। आनन-फानन में उसे मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां उसकी हालत मौत हो गई। मृतका की बड़ी बहन रूबी ने मंजू अपने पति बलबीर क...