लखनऊ, अगस्त 13 -- पारा थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम दोस्त संग बुद्धेश्वर मंदिर दर्शन करने जा रहे राजस्थान के युवक को रास्ता पूछने के बहाने रोक कर असलहाधारी बदमाशों ने मोबाइल, नकदी व बैग लूट लिया। युवक की पिटाई भी की। इसके बाद धमकाते हुए भाग निकले। राहगीरों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हिन्दुस्तान वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पीड़ित ने पांच अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। राजस्थान के चुरू जिले के लालगढ़ निवासी गोविंद शर्मा (22) लखनऊ के गणेशगंज में अपने बड़े भाई लीलाधर शर्मा के साथ किराए के मकान में रहते हैं। गोविंद शर्मा के मुताबिक वह अपने दोस्त मनीष के साथ स्कूटी से बुद्धेश्वर मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी बीच जलालपुर फाटक के पास मंदिर का रास्ता पूछने के दौरान पांच अज्ञात बदमाशों ने रोक लिया। असलहा...