नोएडा, अप्रैल 17 -- नोएडा, संवाददाता। दोस्त संग बाइक पर गाजियाबाद से नोएडा घूमने आई युवती से कार सवार ने छेड़छाड़ कर दी। पीड़िता ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ सेक्टर-24 थाने में मंगलवार को केस दर्ज कराया। पीड़िता ने न्यायालय में दिए प्रार्थनापत्र में बताया कि वह 18 दिसंबर 2024 को दोस्त के साथ बाइक पर बैठकर नोएडा घूमने आई थी। वह सेक्टर-12 में पहुंची तो पीछे से कार चालक ने अश्लील फब्तियां कसनी शुरू कर दी। उसने चालक की हरकत दोस्त को बताई तो उसने मामले को नजरअंदाज करने के लिए कहा। पीछा करने पर आरोपी ने युवती की ओर अश्लील इशारे किए। इससे युवती का गुस्सा भड़क गया। उसने विरोध किया तो आरोपी ने पिस्टल दिखाकर मारने की धमकी दी। युवती का आरोप है कि चालक नशे में था। रास्ते में यातायात सिग्नल पर खड़ी बाइक में आरोपी ने कार से टक्कर मार दी। युवती ने...