मेरठ, नवम्बर 10 -- खरखौदा। कस्बा निवासी एक व्यक्ति ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसके फोन पर अनजान दोस्त बनकर अस्पताल में भर्ती होने की बात कहते हुए बावन हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने तहरीर दी है। मोहल्ला नत्थवापुरी निवासी सुरेश पुत्र चंद्रबल ने तहरीर देते हुए बताया कि रविवार दोपहर उसके फोन पर अनजान व्यक्ति ने फोन कर अपना नाम अनिल और पुरानी जान पहचान का हवाला देते हुए अस्पताल में भर्ती होने तथा पैसे जरुरत होने की बात कही। इसके बाद उससे 52 हजार रुपये की ठगी कर ली। थाना प्रभारी धीरज सिंह ने बताया कि साइबर अपराध पुलिस टीम जांच कर रही है। कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...