आगरा, नवम्बर 17 -- दोस्ती के नाम पर दंपति पर डेढ़ करोड़ से अधिक रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने अदालत के आदेश पर सिकंदरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। रुपये वापस मांगने पर आरोपित दंपति पर गाली गलौज करने, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मुकदमा सिकंदरा निवासी पीड़ित हिमांशु गुप्ता ने दर्ज कराया है। इसमें धूलियागंज, कोतवाली निवासी विनोद कुमार और उनकी पत्नी नीरू यादव को नामजद किया है। दोनों पति-पत्नी पर 1,50,66,980 रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़ित हिमांशु गुप्ता ने दर्ज कराए मुकदमे में आरोप लगाया है कि विनोद कुमार और उनकी पत्नी नीरू यादव से उनकी मित्रता थी। कई वर्षों से रुपयों का आपसी लेन-देन चल रहा था। आरोपित दंपति ने बैंक और नकद उनसे डेढ़ करोड़ से अधिक रुपया...