नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा के लिए राजधानी दिल्ली पहुंच गए हैं। भारत-रूस के गहरे संबंधों का प्रतीक बनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं पालम हवाई अड्डे पर पहुंचकर अपने 'खास दोस्त' पुतिन का गर्मजोशी भरा स्वागत किया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रेड कार्पेट पर उतरते ही पुतिन ने अपने मित्र पीएम मोदी को देखकर सबसे पहले हाथ मिलाया और फिर गले लगाया। इस अवसर पर हवाई अड्डे पर ही रूसी राष्ट्रपति के स्वागत में सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। पालम एयरपोर्ट पर हार्दिक मुलाकात के बाद दोनों नेता एक ही कार में सवार होकर हवाई अड्डे से रवाना हुए। पीएम मोदी ने टोयोटा फॉर्च्यूनर गाड़ी में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को अपने बगल में बैठाकर एयरपोर्ट से बाहर निकाला,और अपने आधिकारिक आवास लोक कल्य...