बगहा, अक्टूबर 7 -- मैनाटाड़, एक प्रतिनिधि। भंगहा थाना क्षेत्र के भंगहा बाजार निवासी जावेद मियां की बीस वर्षीय पुत्री सोफिया उर्फ रूकसार परवीन की मौत की गुत्थी उलझ गयी है। हालांकि दानापुर पुलिस सोफिया हत्याकांड को सुलझाने में लगी हुई है। उधर जैसे ही मृतक सोफिया परवीन का शव उसके घर भंगहा बजार आया तो परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक सोफिया की माता रेहाना खातुन,बहन सबाना खारुन, शबनम खातुन, शम्मा परवीन, भाई आजाद मियां और एजाज मियां सहित अन्य परिजनों का रो-रो का बुरा हाल था ।मृतक सोफिया के पिता जावेद मियां गोवा में रहकर काम करते हैं।वो भी घटना की जानकारी पर घर के लिए चल दिये है‌।जो मंगलवार तक पहुंच जायेंगे । वहीं मृतक सोफिया परवीन का अंतिम संस्कार कर दिया गया ।इधर घर पर वेसुध पड़े हुये मृतक सोफिया परवीन की बड़ी बहन शबनम खातून ने उसके दोस्त पर ही...