गाजीपुर, जनवरी 27 -- जमानियां। थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने दोस्त पर मोबाइल और पैसे हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। रामपुर उर्फ सलेमपुर निवासी सत्यनारायण बिंद ने कहा कि उसका मित्र प्रवीण राय जो छत्तीसगढ़ के कोरबा का निवासी है। 10 सितंबर 2024 को दरौली चौराहे पर स्थित उनकी दुकान पर आया और पांच हजार रुपये और एक मोबाइल उधार लिया। मोबाइल उन्होंने दिलदारनगर से 34,999 रुपये में किस्त पर खरीदा था। पीड़ित ने आरोप लगाया कि प्रवीण राय अब मोबाइल और पैसे लौटाने से इनकार कर रहा है। पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...