कन्नौज, नवम्बर 9 -- सौरिख थाना क्षेत्र के सरदापुर गांव में एक दोस्त ने दूसरे को दगा दे दिया। डेढ़ साल पहले पैसों की जरूरत पर दोस्त के पास चार लाख रूपये कीमत का जेवर गिरवी रख दिया था। जब वह पैसा लेकर जेवर वापस लेने गया, तो उसके दोस्त ने गाली गलौज कर उसे भगा दिया। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। सौरिख क्षेत्र के सरदापुर निवासी रहीसुल पुत्र साजिद अली भैंसों की खरीद फरोख्त का व्यापार करते हैं। रहीसुल को डेढ़ साल पहले व्यापार के लिए पैसों की जरूरत हुई, तो उन्होंने अपने दोस्त सौरिख थाना क्षेत्र के सरवाई निवासी अंशुल यादव पुत्र शीतल सिंह यादव के मार्फत 36 ग्राम वजन सोने के आभूषण जिसमें एक जोड़ी झुमकी, सोने का हार, और छपका 2 प्रतिशत प्रतिमाह ब्याज की दर पर एक लाख तैंतालीस हजार में 14 अप्रैल 24 को गिरवी रख दिया। रहीसुल एक माह पहले ब्याज ...