नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- मध्य प्रदेश के अशोक नगर में एक युवक ने शराब के नशे में अपने ही दोस्त की फरसे से हमला कर हत्या कर दी।आरोपी ने युवक पर कई वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका सिर फट गया। घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान कुछ देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। मृतक की पहचान मंदसौर मिल निवासी 23 वर्षीय विक्की पुत्र नरेश बाल्मीकि के रूप में हुई है।मृतक के बड़े भाई लखन बालू ने बताया कि उन्हें पड़ोस के एक लड़के ने सूचना दी कि विक्की पर गोलू मीना ने फरसे से हमला किया है।लखन के अनुसार, विक्की और गोलू दोस्त थे, लेकिन तीन दिन पहले ही उनके बीच किसी बात पर मामूली विवाद हुआ था। घटना के वक्त आरोपी गोलू मीना और मृतक विक्की दोनों शराब के नशे में थे।विक्की मोहल्ले में ही बैठ...