प्रयागराज, दिसम्बर 19 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। राजापुर कछार में गुरुवार रात 21 वर्षीय आकाश सोनी को उसी के दोस्त हर्ष पांडेय ने अवैध पिस्टल से सिर में गोली मारी थी। कैंट पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत सभी छह युवकों को गिरफ्तार करने के साथ ही पिस्टल भी बरामद कर ली है। पुलिस ने पूछताछ के बाद हंसी मजाक के बीच गोली चलने का खुलासा किया है लेकिन, मृतक के परिजन इसे स्वीकार नहीं कर रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि साजिश के तहत हत्या को अंजाम दिया गया है। पुलिस के अनुसार, कर्नलगंज निवासी कृष्णा यादव का गुरुवार को जन्मदिन था। कृष्णा ने ही अपने दोस्त राजापुर के आकाश सोनी उर्फ गोलू, आर्यन उर्फ धीरू, हिमांशु भारद्वाज व विशाल पांडेय और सलोरी निवासी हर्ष पांडेय को जन्मदिन की पार्टी करने राजापुर कछार में बुलाया था। जहां रात लगभग साढ़े आठ बजे शराब के नशे म...