प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 9 -- प्रतापगढ़,संवाददाता। देहात कोतवाली क्षेत्र के कटरा मेदनीगंज निवासी मोइनुद्दीन का 24 वर्षीय बेटा सोमवार शाम अपने एक दोस्त के साथ कस्बे में बैठा था। बातचीत के दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया। दोस्त ने अकरम के सीने पर चाकू मारकर घायल कर दिया। जानकारी पर परिजन पहुंचे और उसे मेडिकल कॉलेज ले आया गया। हालत गंभीर होने के कारण यहां से प्रयागराज रेफर कर दिया गया। कटरा मेदनीगंज चौकी इंचार्ज अवधेश यादव ने आरोपी के घर दबिश दी लेकिन वह फरार हो गया था। एसओ विजयकांत सत्यार्थी ने बताया कि दोनों साथ बैठका खा पी रहे थे। विवाद के दौरान नेलकटर में लगी चाकू से हमला किया गया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...