नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। रोहिणी इलाके में एक शख्स ने ज्वेलर दोस्त से लूट की साजिश रच डाली। केएन काटजू मार्ग पुलिस ने मामले में साजिशकर्ता दोस्त सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया। डीसीपी अमित गोयल ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में चोरी का सामान खरीदने वाला ज्वेलर भी शामिल है। रोहिणी सेक्टर-17 निवासी राहुल की इलाके में ज्वेलरी की दुकान है। वह सात अप्रैल की सुबह जापानी पार्क इलाके में टहल रहे थे। इसी दौरान तीन युवकों ने पीड़ित की दो सोने की चेन और 20 हजार रुपये लूट लिए। पुलिस ने राहुल की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर लिया। एसीपी केपी मलिक की देखरेख में एसआई सौरभ मलिक और एसआई सतेंद्र कुमार की टीम ने जांच शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की और वारदात में शामिल सुरेंद्र नाम के बदमाश को गिरफ्तार कर...