बरेली, अगस्त 30 -- भोजीपुरा (बरेली)।, संवाददाता। ब्रेकअप से नाराज डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज में घुसकर पीजी की पढ़ाई कर रही महिला डॉक्टर के साथ अभद्रता और मारपीट की। अब वह उन्हें तरह-तरह से धमकी देकर व्यक्तिगत जानकारी को सार्वजनिक करने की धमकी दे रहा है। आरोपी उनके मोबाइल का सिम भी छीनकर ले गया। आरोपी के खिलाफ थाना भोजीपुरा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में रहने वाली डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि गाजियाबाद के संतोष मेडिकल से एमबीबीएस करने के बाद वह एसआरएमएस से गायनेकोलॉजी में पीजी कर रही हैं। गाजियाबाद में पढ़ाई के दौरान एक वर्ष सीनियर डॉ. कोमल शर्मा से उसकी दोस्ती हो गई। डॉ. कोमल शर्मा गाजियाबाद में राजनगर एक्सटेंशन का निवासी है और संतोष मेडिकल कॉलेज से सर्जरी में पीजी कर रहा है। विचारों में मतभेद होने के कारण उन्हों...