बुलंदशहर, फरवरी 8 -- नगर कोतवाली के डिप्टीगंज क्षेत्र में एक युवक का मोबाइल उसके ही दोस्त ने मजाक में छीन लिया। इस पर युवक ने पुलिस को मोबाइल लूट की सूचना दे दी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो असलियत उजागर हो गई। नगर पुलिस ने दोनों दोस्तों का शांति भंग की आशंका के तहत चालान कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार देर शाम नगर पुलिस को सूचना मिली कि डिप्टीगंज क्षेत्र में एक युवक का मोबाइल अज्ञात बदमाश लूटकर फरार हो गया है। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। क्षेत्र के ही पीड़ित युवक ने मोबाइल लूट की कहानी को दोहरा दिया। पुलिस द्वारा लुटेरे का पता लगाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो पीड़ित युवक और उसका परिचित युवक आपस में मजाक करते दिखे। उसी दौरान युवक हंसते हुए उसका मोबाइल ले जाते हुए दिखाई दिया। पुलिस ने सख्...