बरेली, सितम्बर 11 -- बरेली के बहेड़ी में शादी समारोह में एक युवक ने अपने दो भाईयों के साथ मिलकर एक युवक की चाकू से पेट फाड़कर कत्ल कर दिया। दोनों आपस में दोस्त और साढू भी थे। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने तीनों भाईयों के खिलाफ कत्ल का मुकदमा कर लिया है। घटना बीती रात करीब ढाई बजे की बताई जाती है। बाई पास स्थित मधुर मिलन बैंक्वेट हाल में लाइनपार नूरी नगर निवासी शोएब पुत्र मेंहदी हसन के भाई शादाब के साले जलीस की शादी का समारोह था। बताया जा रहा है कि वहां इसी मोहल्ला के शानू उर्फ शोएब पुत्र मेंहदी हसन निवासी नूरी नगर का पूरा परिवार शामिल था। वहां शादी के प्रोग्राम सलामी के दौरान 23 वर्षीय शानू उर्फ शोएब की साढू जुनैद से किसी बात पर कहासुनी हो गई। उस टाइम तो लोगों ने बीच बचाव कर मामला रफा दफा कर दिया लेकिन कुछ ही देर में जुनैद ने अपने भाईय...