नोएडा, दिसम्बर 9 -- दादरी, संवाददाता। खगौंड़ा गांव में सोमवार को एक युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। आरोप है कि कंपनी में साथ काम करने वाले दोस्त ने उससे बात करनी छोड़ दी थी। इस कारण उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने इस मामले में दो साथी कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। खगौंड़ा गांव का रहने वाला 19 वर्षीय सुहैल हापुड़ की किसी कंपनी में काम करता था। कंपनी में काम करने वाले रामराज और राज किशोर से सुहैल की दोस्ती हो गई। ड्यूटी के बाद ज्यादातर समय तीनों एक साथ बीताते। किसी बात को लेकर रामराज ने सुहैल से बात करनी बंद कर दी। इससे सुहैल काफी परेशान हो गया। सुहैल ने उसे कई बार दोस्ती बनाए रखने और बातचीत करने के लिए फोन से मैसेज भी किए, मगर रामराज ने दूरी बना ली। ज्यादा मैसेज आने पर रामराज ने रविवार को राज किशोर को सुहैल के घर भेजा और परिजनों से शिकायत की कि...