संवाददाता, मई 12 -- Death due to bullet injury in Harsh firing: यूपी के लखीमपुर खीरी में शादी को लेकर दूल्हे के जोश की कीमत उसके दोस्त ने चुकाई। तिलक समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में इस दोस्त की जान चली गई। आरोप है कि दूल्हा खुद ही हर्ष फायरिंग कर रहा था। इसी दौरान दोस्त को गोली लग गई और उसकी जान चली गई। घटना के बाद मेहमानों में अफरातफरी मच गई। वे समारोह छोड़कर भाग निकले। मारे गए युवक के परिवारवालों ने दूल्हे पर जानबूझकर गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर दूल्हे को हिरासत में ले लिया है। मामला लखीमपुर खीरी के फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के जोधपुर गांव का है। इस गांव के रहने वाले विश्वनाथ की शादी तय थी। शनिवार देर रात उसका तिलक चढ़ना था। विश्वनाथ के घर पर सभी तैयारियां हो चुकी थीं और तिलक ...