नई दिल्ली, मार्च 9 -- पटना में बेऊर थाना क्षेत्र के दशरथा इलाके में शनिवार की दोपहर करीब एक बजे सिर में गोली मारकर युवक की हत्या कर दी। मृतक की पहचान 22 वर्षीय रिशु कुमार, पिता उपेंद्र सिंह के रूप में हुई है। परिजनों ने रिशु के दोस्तों पर घर से बुलाकर सिर में गोली मारने का आरोप लगाया है। पुलिस घटना का कारण आपसी विवाद मानकर जांच में जुटी है। रिशु की हत्या उसके दोस्त ने ही कर दी। पैसों के विवाद में रिशु की हत्या की बात बताई जा रही है। उसे फोन करके घर से बुलाया गया था। उसके बाद घर नहीं लौटा। उसकी मौत की घटना से परिजनों का बुरा हाल है। सब एक सुर में आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। परिजनों ने पुलिस को बताया कि रिशु का एक दोस्त से रुपये की लेनदेन को लेकर एक साल से विवाद चल रहा था। रिशु की मां का आरोप है कि उसके दोस्त ने फोन कर बेटा ...