ग्वालियर, दिसम्बर 8 -- मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक गर्ल्स कॉलेज की एक छात्रा को युवक ने पहले दोस्त बनाया और फिर नौकरी लगवाने का भरोसा देकर अपने पास बुला लिया। वहां आरोपी ने रूम में उसे बंधक बनाकर शादी का झांसा देकर उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, आरोपी युवक वारदात के दौरान न्यूड वीडियो बनाकर छात्रा को ब्लैकमेल करता रहा। छात्रा ने जब शादी के लिए दबाव डाला तो आरोपी मुकर गया और जान से मारने की धमकी दी। छात्रा की शिकायत पर कंपू थाना पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। 23 वर्षीय छात्रा ग्वालियर के एक गर्ल्स कॉलेज में पढ़ती है। रोजाना बस से कॉलेज आते-जाते वक्त उसकी पहचान बनवार निवासी विवेक गिरी से हुई। कुछ ही दिनों में दोनों के बीच दोस्ती बढ़ गई। विवेक ने छात्रा से कहा कि वह उसकी जॉब लगवा देगा,...