मुंगेर, जुलाई 13 -- मुंगेर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मय में गुरुवार की शाम 11 वर्षीय किशोर गोपाल यादव के पुत्र शिवम कुमार को उसके दोस्त संकेत कुमार पिता संतु यादव ने कुआं में धकेल दिया और किसी को सूचना नहीं दी। शिवम के घर नहीं पहुंचने पर घर वाले खोजबीन में जुटे थे। इस बीच शनिवार को बच्चे को कुआं से परिजनों द्वारा बद हवास अवस्था में बरामद किया गया। बच्चा को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इस संबंध में बच्चों के पिता गोपाल यादव ने मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...