प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 4 -- किशोर को स्कूटी से बाजार ले जाने वाले दोस्त ने ही उसकी हत्या कर शव दो किलोमीटर दूर जंगल में सरपतों के बीच फेंक दिया था। परिजन दोस्त पर हत्या की आशंका जताते हुए अधिकारियों के चक्कर काट रहे थे। गांव के लोग शुक्रवार सुबह सरपतों की ओर खेत गए तो किशोर का शव देखा। कुछ ही देर में परिजन भी पहुंच गए। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर दो आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। सांगीपुर के पहाड़पुर निवासी सुरेश वर्मा मुंबई में कपड़े की मिल में काम करते हैं। उनके दो बेटों में छोटा 15 वर्षीय राज वर्मा कक्षा नौ का छात्र था। पड़ोसी शिवम गिरि बुधवार शाम राज वर्मा को अपनी स्कूटी पर बैठाकर सगरा सुंदरपुर बाजार गया था। देर रात तक राज घर नहीं लौटा तो उसकी मां अमरावती शिवम के घर पहुंच गई। शिवम ने उसे ब...