इंदौर, अक्टूबर 21 -- इंदौर में देर रात जहां सभी दिवाली का त्यौहार मना रहे थे,वहीं 10 से 12 बदमाशों ने आजाद नगर इलाके में चाकू मार कर एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया। घटना देर रात 1:00 बजे की बताई जा रही है, जब शराब पार्टी के बाद दोस्तों में आपस में विवाद हुआ और उसके बाद उन्होंने अपने ही साथी को चाकू मार और उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन अस्पताल ले जाने तक घायल की मौत हो गई थी। घटना आजाद नगर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। दिवाली की रात पर अपने साथियों के साथ मृतक राजा सोनकर पिता सतीश सोनकर निवासी पारसी मोहल्ला अपने दोस्त वसीम अन्य दोस्तों के साथ शराब पार्टी कर रहा था। इसी दौरान सभी का विवाद हुआ और उन्होंने राजा सोनकर पर लगातार चाकू से कई बार वार और उसे मौत के घाट उतार दिया...