बरेली, दिसम्बर 4 -- बरेली में शादीशुदा बहन के साथ दोस्त को देख भाई ने आपा को दिया। बहन को पीटने के बाद एक कमरे में बंद किया और दोस्त को पहले डंडों से पीटकर अधमरा किया। इसके बाद गोली मारकर हत्या कर दी। इस दौरान अपने बड़े भाई को भी वीडियो कॉल कर बहन की करतूत बताता रहा और मौके के हालात दिखाता रहा। दोस्त की हत्या से पहले एक और दोस्त को भी भाई ने बुला लिया था। गोली मारकर हत्या के बाद शव को पुलिस के नीचे फेंक दिया। पुलिस ने हत्यारे लवी सिंह और उसके दोस्त सनी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल असलहा भी बरामद किया है। वीडियो कॉल पर भाई को हत्या के लिए उकसा रहे अनमोल की गिरफ्तारी के लिए टीम दिल्ली भेजी गई है। पुलिस ने फरीदपुर के भूरे खां गौंटिया निवासी जुनैद का शव 30 नवंबर को धौरेरा गांव के पास नदी की पुलिया के नीचे से बरामद किया था। जुनैद...