बागपत, नवम्बर 14 -- क्षेत्र के बंदपुर गांव में शराब पार्टी में दोस्त ने दोस्त को शराब में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है। क्षेत्र के बंदपुर गांव में बुधवार को एक व्यक्ति ने दोस्त को शराब पार्टी की दावत दी। दिन छिपने के बाद दोनों दोस्त मिलकर शराब गटकने लगे। आरोप है कि नशा छा जा जाने पर व्यक्ति ने दोस्त के शराब भरे गिलास में चुपके से जहरीला पदार्थ मिला दिया। दोस्त ने जैसे ही उसे पिया उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। थोड़ी देर बाद ही वह बेहोश होकर वहीं गिर गया। इसके बाद आरोपी उसे वहीं छोड़कर फरार हो गया। पता चलने पर परिजन वहां पहुंचे और उसे उठाकर उपचार के लिए खेकड़ा अस्पताल लाए। वहां से हालत गंभीर होने के चलते उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया ग...