मुंबई, जनवरी 30 -- मां-बेटी का रिश्ता दुनिया के सबसे पवित्र में रिश्तों में से एक है। लेकिन मुंबई की एक मां पर इस रिश्ते को तार-तार करने के बहुत ही घिनौने आरोप लगे हैं। निर्मल नगर इलाके में एक मां ने अपनी नाबालिग बेटी का कई साल तक अपने दोस्त से रेप कराया। निर्मल नगर थाना पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। महिला पर अपनी 15 वर्षीय बेटी के यौन शोषण में सहयोग करने का आरोप है। पुलिस के अनुसार, महिला के दोस्त ने 2022 से 2025 के बीच नाबालिग के साथ कई बार कथित तौर पर बलात्कार किया।वीडियो कॉल पर जबरन कपड़े उतरवाने का आरोप इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, नाबालिग लड़की ने पुलिस को अपनी शिकायत में यह भी बताया कि उसकी मां ने उसे दिसंबर 2024 से 8 जनवरी 2025 के बीच दोस्त के साथ वीडियो कॉल पर कई बार कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया और उसे...