सहारनपुर, जुलाई 10 -- देवबंद साथी को रेलवे स्टेशन छोड़ने आए मदरसा छात्र की देर रात रणखंडी फाटक के निकट ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। छात्र की पहचान ईदगाह रोड स्थित दारुल उलूम अशरफिया के हरियाणा के मेवात निवासी छात्र के रुप में हुई। पुलिस ने छात्र का पचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जहां से परिजन शव को अपने साथ ले गए। हरियाणा के पलवल जनपद के मेवात निवासी मोहम्मद मोमिन (20) देवबंद के ईदगाह रोड स्थित मदरसा दारुल उलूम अशरफिया में पढ़ता था। मंगलवार देर रात वह अपने साथियों के साथ रेलवे स्टेशन पर मदरसे के अन्य छात्र को छोड़ने आया था। इसी दौरान लौटते समय जब रणखंडी फाटक के निकट पहुंचा तो छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। छात्र की मौत की सूचना पर देर रात ही मदरसा मोहतमिम मौलाना अशरफ कासमी सहित अन्य लोग घटना स्थल...