हरदोई, जनवरी 25 -- शाहाबाद। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला काशीराम कॉलोनी निवासी युवक ने रविवार को दौलतपुर गंगादास के पास ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान चंदन वर्मा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह काफी समय से मानसिक तनाव में चल रहा था। आत्महत्या से कुछ समय पहले शाम 8 बजकर 26 मिनट पर उसने अपने एक दोस्त को फोन कर अपनी मानसिक स्थिति और परेशानियों के बारे में बातचीत की थी। इसके बाद उसने ट्रेन के आगे कूदकर यह आत्मघाती कदम उठा लिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मां का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि परिवार के अन्य सदस्य भी गहरे सदमे में हैं। इस दुखद घटना से पूरे मोहल्ले में शोक की...