नोएडा, अक्टूबर 9 -- नोएडा के फेज-3 थाने की पुलिस ने दंपति को झूठे केस में फंसाने के लिए खुद के अपहरण की कहानी रचने वाले आरोपी को बुधवार को मथुरा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपनी पत्नी को एक फोटो भेजकर कहा था कि दोस्त और उसकी पत्नी ने उसका अपहरण करा दिया है। एसीपी वर्णिका सिंह ने बताया कि दशरथ साहू गढ़ी चौखंडी गांव में रहता है। उसने 29 सितंबर को अपनी पत्नी को सूचना दी कि कुसुम और उसके पति काशी रैकवार ने मिलकर उसका अपहरण करा दिया है। छोड़ने के लिए पांच लाख रुपये की फिरौती मांग रहे हैं। रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पत्नी ने घबराकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। हालांकि, जब दशरथ की पत्नी ने अपहरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी तो पुलिस को इसमें कई झोल लगे। पुलिस ने तुरंत दशरथ के मोबाइल की लोकेशन निकलवाई। लोकेशन नासिक की मिली।...