रामपुर, नवम्बर 5 -- चौकी क्षेत्र के ग्राम मिलक नौखरीद निवासी एक व्यक्ति ने अपने बेटे के दोस्त और उसके पिता पर घर से सोने के जेवर और नकदी चोरी करने का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि आरोपी ने उसके बेटे को नशा देकर बेहोश कर दिया और कमरे में रखे संदूक से कीमती सामान व नकदी लेकर फरार हो गया। गांव मिलक नौखरीद निवासी लालता प्रसाद ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उसके बेटे विजय की दोस्ती गांव के ही निवासी विकास से थी। दोनों का एक-दूसरे के घर आना-जाना था। पीड़ित ने बताया कि करीब दो महीने पहले वह अपनी पत्नी भागवती के साथ दवाई लेने के लिए मुरादाबाद गया हुआ था। उस दौरान उसका बेटा विजय घर पर अकेला था। इसी बीच विकास घर आया और उसने विजय को नशा देकर बेहोश कर दिया। इसके बाद कमरे में रखे संदूक से एक गली बंद, एक टीका, एक जोड़ी सोने के कुंडल और एक ल...