फिरोजाबाद, अगस्त 12 -- थाना खैरगढ़ दोस्त को देखने जा रहे दो किशोर सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए परिजनों ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। खैरगढ़ निवासी ऋषि पुत्र राम शंकर व मोहित पुत्र रतनवीर सोमवार की शाम दीवार गिरने से घायल हुए अपने मित्र विक्की पुत्र श्री किशन को देखने के लिए मोटर साइकिल से फिरोजाबाद अस्पताल में जा रहे थे। कलूपुरा चौराहा के समीप मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गड्ढे मे गिर गई जिससे मोटरसाइकिल सवार दोनों किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने दोनों घायलों को उपचार के लिए फिरोजाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...