कुशीनगर, जून 13 -- कुशीनगर। तमकुहीराज थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत पथरवा में मित्रता को कलंकित करने वाली एक घटना सामने आई है। एक ही गांव निवासी दो मित्रों में से एक ने दूसरे पर जानलेवा चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जान बचाने के लिए भागा दूसरा मित्र गांव के बाहर बेसुध पड़ा मिला। घटना की जानकारी के बाद आनन फानन में परिजन उसे लेकर सीएचसी तमकुहीराज पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना में शामिल एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। गुरुवार की देर रात्रि तमकुहीराज थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत पथरवा निवासी फैयाज उर्फ तितली पुत्र सत्तार अंसारी 20 घायलावस्था में गांव के बाहर एक सुनसान स्थान पर अचेत अवस्था में देखा गया। उसके शरीर पर धारदार हथियार से कई वार करके घायल किया गया ...