गुरुग्राम, नवम्बर 9 -- गुरुग्राम सेक्टर 48 के एक फ्लैट में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की गोली मार दी। 11वीं कक्षा के छात्र ने अपने साथ पढ़ने वाले दोस्त को पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से गोली मार दी। पुलिस के अनुसार, गोली छात्र की गर्दन में फंस गई है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। सदर पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है और दो नाबालिग छात्रों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस के अनुसार, यह घटना शनिवार रात करीब 9:30 बजे हुई। पुलिस ने बताया कि उन्हें घटनास्थल से एक पिस्तौल, दो मैगजीन, 70 कारतूस और एक बुलेट का खोल (bullet shell) बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक, घटना के समय आरोपी के किराए के फ्लैट में तीन सहपाठी मौजूद थे। उनके बीच किसी बात को लेकर बहस हुई, जिसके बाद उनमें से एक ने कथित तौर पर दूसरे को...