सहारनपुर, जनवरी 7 -- थाना मंडी क्षेत्र में एक युवक के साथ घर ले जाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पिता-पुत्र समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मंसूर कॉलोनी निवासी मो. आमिर पुत्र मो. नौशाद ने बताया कि सोमवार की रात वह अपने दोस्त सुहैल पुत्र नसीम निवासी थाना कुतुबशेर के साथ घर के पास खड़ा हुआ था, तभी मोनू उर्फ मो. अहमद अपनी बाइक पर सुहैल को बहला-फुसलाकर अपने साथ घर ले गया। आरोप है कि जब कुछ देर बाद वह मोनू के घर पहुंचा तो वह और उसके पिता दो अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर सुहैल के साथ मारपीट कर रहे थे। उसके बाद मोहल्ले वालों ने आकर बीच-बचाव करते हुए सुहैल की जान बचाई। इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। आरोपियों की चोट से सुहैल गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मोनू उर्फ मो. अ...