मथुरा, जुलाई 22 -- जनपद के थाना जैंत पुलिस व रिवार्डेड टॉस्क टीम की धौरेरा के जंगल में सोमवार रात मुठभेड़ हो गयी। इसमें पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोस्त को बुलाकर गोली मारने के आरोप में वांछित दो युवक पैर में गोली लगने से घायल हो गये। प्रभारी निरीक्षक जैंत उमेश चंद त्रिपाठी ने बताया कि वह टीम के साथ सोमवार देर रात मानवेन्द्र कट, धौरेरा मोड़ की ओर चेकिंग कर रहे थे। तभी सामने से आ रहे कार सवारों को रुकने का इशारा किया। पुलिस टीम को देख कार सवारों ने पुलिस पर फायरिंग की और भागने लगे। पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग की गयी। इस दौरान दो युवक पैर में गोली लगने से घायल हो गये। पूछताछ पर पकड़े युवकों ने अपने नाम साहिल राव, निवासी गांव तिगरा, धीरपुरा, दतिया, मध्यप्रदेश और विपिन उर्फ पिल्ले, निवासी मोहल्ला मीजासैन, इंदरगढ़, दतिया, मध्यप्रदेश बताया। पु...