मुरादाबाद, जनवरी 29 -- मुरादाबाद। शहर के जंयतीपुर क्षेत्र में दो साथियों ने अपने दोस्त की हत्या कर दी। दोनों दोषियों को आजीवन कारावास की सजा मिली है। बुधवार को एडीजे-चार रेशमा चौधरी ने यह फैसला सुनाया। अदालत ने दोनों दोषियों पर 12-12 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। इस केस में तीसरा आरोपी अभी फरार है। शराब के रुपये के भुगतान को लेकर तीनों में झगड़ा हुआ। 17 साल पहले मझोला के जयंतीपुर में युवक रविन्द्र उर्फ बब्लू गायब हो गया। उसके भाई अनिल कुमार ने 14 मई 2008 में थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में कहा कि उसका भाई रेलवे स्टेशन से लेने गया। वह तो लौट आया। पर वह घर नहीं लौटा। पुलिस ने लापता युवक की तलाश शुरू कर दी। कई दिन बाद कटघर के जंगलों में रविन्द्र की सड़ी गली हालत में शव बरामद हुआ। पुलिस ने 22 अक्तूबर को इस मामले की हत...