नई दिल्ली, अगस्त 24 -- उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के फाफामऊ पर बने कर्जन ब्रिज पर दोस्त के साथ टहल रही युवती को झाड़ियों में खीचकर रेप की सनसनीखेज वारदात के आठ दिन बाद पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने तीन में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी समेत दो अभी फरार हैं। युवकों ने युवती के दोस्त के साथ मारपीट की थी और युवती के साथ दरिंदगी की गई थी। फरार आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर ने पुलिस की आठ टीमें गठित की थीं। प्रयागराज के फाफामऊ थाना क्षेत्र में गंगा नदी पर बने कर्जन पुल पर युवती से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला 16 अगस्त को सामने आया था। युवती अपने एक परिचित दोस्त के साथ कर्जन पुल पर टहलने गई थी। तभी वहां दो युवक पहुंचे। आरोप है कि इनमें से एक ने युवती के दोस्त क...