मेरठ, अक्टूबर 15 -- मेरठ के मुंडाली थानाक्षेत्र के जसौरा गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर सरताज की हापुड़ के सिंभावली थानाक्षेत्र में हत्या कर दी गई। लाश मंगलवार रात को आठ बजे बरामद की गई, जिसके बाद सिंभावली पुलिस ने ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गोली मारकर हत्या करने की बात सामने आई है। हिस्ट्रीशीटर चार अक्टूबर को अपने दोस्त के साथ हापुड़ गया था और इसके बाद से ही लापता था। परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत की थी, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हो सका। फिलहाल पुलिस सरताज के दोस्त की तलाश में लगी है। वहीं, देरशाम पुलिस फोर्स की मौजूदगी में शव का दफीना कराया गया। मुंडाली के जसौरा गांव निवासी 35 वर्षीय सरताज पुत्र शौकीन थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। सरताज के खिलाफ 58 मुकदमे दर्ज हैं। चार अक्टूबर को सरताज को गांव निवासी दोस्त जुल्फकार पुत्र अजहर घर से ब...