फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 16 -- कंपिल। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी करीब आठ साल पहले जनपद कासगंज के एक गांव निवासी युवक के साथ हुई थी। आरोप है कि पति शराब पीने का आदी है और अक्सर उसके साथ मारपीट करता था। महिला के अनुसार 27 दिसंबर 2025 को पति ने सारी हदें पार कर दीं और अपने एक मित्र के साथ संबंध बनाने का दबाव डाला। जब महिला ने इसका कड़ा विरोध किया तो आरोपी ने उसे बेरहमी से पीटा और घर से निकाल दिया। पीड़िता अपने मायके में आकर रहने लगी। आरोप है कि इसके बाद पति मायके पहुंचा और डरा-धमका कर शादी में चढ़ाए गए सारे जेवर भी उतार ले गया। पीड़िता की मुश्किलें यहीं कम नहीं हुईं। गुरुवार को पति मायके आया और पुत्र को दुकान से खाने की चीज दिलाने के बहाने अपने साथ ले गया। पीड़िता ने थाने पहुंचकर पुलिस को...