मधुबनी, अप्रैल 22 -- बासोपट्टी, निसं। दोस्त के साथ घर से निकली युवक को घर नही पहुंचने पर मां ने अपहरण कि प्राथमिकी दर्ज कराई है। युवक कि मां बासोपट्टी के लौठवा गांव के सायरा खातून पति ने आरोप लगाया है कि मेरा पुत्र मो.शहाबुद्दीन नदाफ ननिहाल हथापुर में रहा करता था और वह अपने दोस्त राजकुमार के यहां रुकने कि जानकारी देकर घर से नौ अप्रेल को गया। जब 10 अप्रैल को सुबह में मेरा लड़का अपने ननिहाल या अपना घर लौठवा वापस नहीं आया तो हम लोग फोन किया तो उनका मोबाइल फोन बंद आने लगा तो हम लोग काफी परेशान होकर खोजबीन करने लगे। खोजबीन के क्रम में अभी तक कोई जानकारी पता चल सका है । संदेह है कि उनके दोस्त राजकुमार या अज्ञात व्यक्ति ने मिलकर लड़का को अपहरण कर लिया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले कि जांच में जुट गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...