पीलीभीत, जुलाई 26 -- नशीली गोली खिलाकर दोस्त के पास रखे 1.80 लाख रुपये मोबाइल और पीओएस मशीन को लूटने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेजा गया है। पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव हुसैनापुर खुर्द के रहने वाले अजय ने थाना माधोटांडा में दी गई तहरीर में कहा था कि वह सेल्समैन नवदिया धनेश के रहने वाले सुरेंद्र के साथ पीलीभीत खाद लेने गया था। खाद न मिलने पर 1.80 लाख रुपये वापस हुए थे। सुरेंद्र के साथ वापस आ रहा था। आरोप है कि सिर में दर्द होने पर गोली मांगी तो सुरेंद्र ने नशीली गोली दे दी थी। पिटाई करने के बाद रुपये और मशीन को लूटकर अंडरपास के पास डाल दिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही थी। पुलिस ने मामले में सुरेंद्र को गिरफ्तार किया तो आरोपी ने घटना स्वीकार कर ली। लूट का माल और घटना में प्रयुक्त कार क...