छपरा, दिसम्बर 11 -- छपरा, हमारे संवाददाता। जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र में युवक रोहित की हत्या उसकी पत्नी व रोहित के दोस्त ने ही मिलकर की थी। शव थाना क्षेत्र के जखुआ गांव के बगल से गुजरने वाले छपरा-सीवान रेल खंड के किनारे बुधवार को मिला था। हत्या कांड का पुलिस ने महज 10 घंटे के भीतर सफल उद्भेदन किया। गुरुवार को सीनियर एसपी डॉ. कुमार आशीष ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि रोहित की हत्या पत्नी व उसके दोस्त ने मिलकर तेज धार हथियार से कर दी थी। रोहित की पत्नी से दोस्त का अवैध संबंध था। प्रेम प्रसंग में ही रोहित की हत्या की गई है । सीनियर एसपी ने बताया कि इस कांड का खुलासा के लिए एक विशेष जांच टीम बनाई गई थी। टीम ने टेक्निकल साक्ष्य के आधार पर मृतक की पत्नी व मृतक के दोस्त राकेश कुम...