गिरडीह, दिसम्बर 1 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। भांजा अपने साथी के साथ मिलकर अपनी ही सगी मामी के लगभग पौने दो लाख रूपये की शादी का जेवरात उड़ा लिया। इतने ही जेवरात को एक सोनार के पास लगभग 37 हजार रुपये में बेच दिया। जब जेवरात को मामा ने गायब पाया और खोजबीन शुरू की तो जेवरात की चोरी उसके अपने सगे भांजा द्वारा साथी के साथ किये जाने का पता चला। इसके बाद जब मामा अपने भांजा व उसके साथी को लेकर सोनार के पास जेवरात मांगने पहुंचा तो दुकानदार जेवरात लेने की बात से मुकर गया। दुकानदार ने मामा के साथ बदसलूकी की और धक्का-मुक्की भी की। यह मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डांडीडीह से जुड़ा हुआ है। दुकानदार के मुकरे जाने के बाद मामा अपने भांजा व उसके साथी के साथ मुफस्सिल थाना पहुंचा और पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। क्या है माम...