छपरा, अगस्त 6 -- इसुआपुर, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के शामपुर गांव के की जानकी देवी उर्फ बसंती की हत्या उसके कथित प्रेमी उसी गांव के गिजाधर मांझी के पुत्र लड्डू कुमार उर्फ शिवम ने अपने दोस्त मान पुरसौली गांव के चंद्रदेव मांझी के पुत्र नीतीश कुमार मांझी के साथ मिलकर कर दी थी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 26 जुलाई की रात को बसंती के कथित प्रेमी ने उसे फोन कर इसुआपुर बाजार पर बुलाया। वहीं अपने दोस्त के साथ भी शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा जिसे प्रेमिका ने नकार दिया। इसके बाद क्रोध में आकर दोनों दोस्तों ने मिलकर लोहे के रॉड से बसंती को मारा-पीटा तथा गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। वहीं हत्या को सड़क दुर्घटना का रूप देने के लिए लाश को सड़क के किनारे फेंक दिया। पुलिस के पूछताछ में दोनों दोस्तों ने हत्या में अपनी संलिप्तत...