नई दिल्ली, अगस्त 29 -- प्रयागराज में पूर्व जिला पंचायत सदस्य और भाजपा नेता रणधीर यादव की अपहरण के बाद हत्या का खुलासा हो गया है। हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके ही दोस्त उदय यादव ने की थी। हत्या के बाद लाश को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था। लाश के इतने टुकड़े हो गए कि पुलिस पहचान भी नहीं करा सकी और दाह संस्कार करा दिया था। पुलिस के अनुसार उदय यादव के परिवार के साथ भाजपा नेता नैनीताल घूमने गया था। यहां उदय की पत्नी के साथ होटल में संबंध बनाते रंगेहाथ पकड़ा गया था। कुछ दिन बाद ही उदय की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। बताया गया कि उसने जहर खाया था। अब भाजपा नेता का अपहरण कर मौत के घाट उतार दिया गया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य रणधीर यादव 22 अगस्त को अचानक लापता हो गए थे। उनकी पत्नी जिला पंचायत सदस्य बबली यादव ने अपहरण की आशंका जता...