महाराजगंज, दिसम्बर 27 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा चंदन चाफी में चार दिन पूर्व अपने दोस्त के साथ बाइक से निकला युवक नाले से मिला है। गांव से दूर नाले में मिले युवक को इलाज के लिए शुक्रवार को अस्पताल ले जाया गया, जहां देर रात उसकी मौत हो है। शनिवार की शाम में शव जब गांव पहुंचा तो मृतक के परिजन आक्रोशित हो गए। शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार करते हुए लोगों ने शव को घर में ही रख लिया। सूचना पर तत्काल पनियरा पुलिस और सीओ सदर जय प्रकाश त्रिपाठी भी मौके पर पहुंच जांच में जुट गए। मौके पर दो थानों की फोर्स लगा दी गई है। अधिकारी मौके पर नजर बनाए हैं और आरोपी हिरासत में ले लिया गया है। मृतक के घर पर फोर्स तैनात कर दी गई है।चंदन चाफी गांव निवासी प्रदीप पासवान (25) के परिजनों के अनुसार वह बीते 23 दिसम्बर को गांव के...