बांदा, अप्रैल 21 -- बांदा, संवाददाता। दोस्त के साथ केन नदी में नहाते समय किशोर गहरे पानी में चला गया। जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पड़ोसी राज्य एमपी के जनपद छतरपुर में थानाक्षेत्र गौरिहार स्थित परई गांव निवासी 14 वर्षीय रोहित पुत्र बनवारी ने इसी साल 10वीं की परीक्षा दी थी। सोमवार को वह रहुनिया निवासी दोस्त राहुल के साथ राजघाट पर केन नदी में नहाने के लिए आया। यहां नहाने के दौरान रोहित का पैर गहरे पानी में चला गया। काफी देर तक जब रोहित पानी से बाहर नहीं निकला तो राहुल ने शोर मचाया और उसके घरवालों को सूचना दी। शोर सुनकर नाविक और कुछ ही देर में घरवाले आ गए। केन नदी में करीब एक घंटा तक तलाश के बाद राहुल को बाहर निकाला जा सका। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कि...